नवाजुद्दीन ने कहा- बड़ी फिल्में कर रहीं बॉलीवुड को बर्बाद, न कहानी ढंग की, न किरदार
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार बॉलीवुड के रवैये और भाई-भतीजावाद पर निशाना साध चुके हैं, वहीं बॉलीवुड में रंगभेद को लेकर होने वाले पक्षपात पर भी वह काफी मुखर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के बड़े कलाकारों और उनकी फिल्मों पर निशाना साधा। नवाजुद्दीन का कहना है कि बड़ी फिल्मों के कारण बॉलीवुड घाटे में है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में क्या कुछ कहा।
97 फीसदी बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं- नवाजुद्दीन
नवाज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "यह वास्तव में बड़े बजट में बनने वाली फिल्में हैं, जो बॉलीवुड का स्तर नीचे ला रही हैं। जब इनकी कहानी, निर्देशक या कलाकारों के प्रदर्शन की बात आती है तो ये खोखली साबित होती हैं। सबसे ज्यादा नुकसान और बंटाधार इंडस्ट्री का बड़ी फिल्में ही कर रही हैं।" उन्होंने कहा, "गलती से कुछेक बड़ी फिल्मों को छोड़ दें तो ऐसी 97 फीसदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं।"
"फिल्मों में निर्देशक और अभिनेता क्या कर रहा है?"
नवाज ने कहा, "न इन फिल्मों में कोई कहानी है, ना ही कलाकारों का प्रदर्शन है। इनमें बस 5 गाने हैं, जिन्हें कोरियोग्राफर ने कोरियोग्राफ किया है और अगर एक्शन है तो वो काम एक्शन डिजाइनर ने किया है। हैरानी होती है कि फिर फिल्म में निर्देशक और अभिनेता क्या कर रहा है?" उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री अब भी आंखें मूंदकर जल्दबाजी में बनाई गईं फिल्मों पर भारी मात्रा में पैसे निवेश कर रही है।"
फिल्मों और कलाकारों पर नवाज की दो टूक
नवाजुद्दीन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह नहीं कि किसी उस कलाकार को बराबर का मौका दिया जाए्, जिससे सचमुच दर्शक प्यार करते हैं और जिसे पर्दे पर देखने में उनकी दिलचस्पी है।" उन्होंने कहा, "10-15 कलाकारों को साथ कास्ट कर लेते हैं और 60 से 70 करोड़ रुपये उस पर फूंक देते हैं, जिन्हें कोई नहीं देखना चाहता। ऐसी फिल्में बनाने का फायदा क्या?"
नवाज बोले- 2 तरह के होते हैं एक्टर
नवाजुद्दीन कहते हैं, "2 तरह के एक्टर होते हैं। एक है इंडस्ट्री का एक्टर और दूसरा है पब्लिक एक्टर। इंडस्ट्री के एक्टर तो घड़ी-घड़ी पर्दे पर आ रहे हैं, लेकिन उनमें किसी की दिलचस्पी नहीं, वहीं जो पब्लिक एक्टर है, उन्हें पब्लिक तक पहुंचने ही नहीं दिया जाता।" नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'अफवाह' और 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आएंगे। 'अफवाह' जहां 5 मई को आ रही है, वहीं 'जोगीरा सारा रा रा' 12 मई को सिनेमाघरों में आएगी।
कंगना की तारीफ कर चुके हैं नवाज
नवाज को कंगना रनौत के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में भी देखा जाएगा। बीते दिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "कंगना से बेहतर प्रोड्यूसर मैंने आज तक नहीं देखा। वह अपनी सकारात्मक सोच से सेट पर शानदार माहौल बना देती हैं।"
ये बड़ी फिल्में हाल-फिलहाल में हुईं फ्लॉप
पिछले साल आई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो गई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 129 करोड़ रुपये की कमाई की। अक्षय कुमार की इस साल आई फिल्म 'सेल्फी' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पिछले साल आई उनकी 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। 'विक्रम वेधा' और 'जयेशभाई जोरदार' भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं।