LOADING...
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा- 'आयरन मैन' जैसी फिल्में बच्चों के लिए

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा- 'आयरन मैन' जैसी फिल्में बच्चों के लिए

Nov 13, 2019
12:26 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी, 'हाउसफुल 4' में अपनी स्पेशल अपीरियंस देने के बाद अगली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रमोशन में बिज़ी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अब हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपनी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की। इसके साथ ही नवाजुद्दीन ने हॉलीवुड फिल्मों के बारे में भी बात की।

इंटरव्यू

किसी भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स होते हैं जरूरी- नवाज

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा कि फिल्म क्रिटिक्स को छोटी फिल्मों को भी समर्थन करना चाहिए। इस दौरान नवाज ने कुछ साल पहले कही अपनी एक बात पर भी प्रकाश डाला। दरअसल, नवाज ने कहा था कि किसी भी देश के सुपरस्टार्स, हॉलीवुड के सामने खुद को सिद्ध करने के लिए काफी महत्तवपूर्ण होते हैं। नवाजुद्दीन ने कहा कि सुपरस्टार्स काफी अहम होते हैं और हर तरह की फिल्में बननी चाहिए।

बयान

बच्चों के लिए आयरन मैन- नवाज

जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि हॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से बड़ी फ्रैंचाइजी और बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ही बनती हैं और 'आइरिशमैन' जैसी फिल्में सीमित सिनेमाघरों में रिलीज़ होती हैं। ये फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलती है। इस पर सहमति जताते हुए नवाज ने कहा कि 'आयरन मैन' जैसी फिल्में बच्चों के लिए हैं। ऐसे में लोगों को समझदारी वाली फिल्में देखनी चाहिए लेकिन लोग तो इसके बजाय बच्चों की फिल्में देख रहे हैं।

तारीख

15 नवंबर को रिलीज़ होगी 'मोतीचूर चकनाचूर'

वहीं, नवाज की 'मोतीचूर चकनाचूर' की बात करें तो इसमें उनके अपोजिट आथिया शेट्टी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी। इसे देबामित्रा बिश्वाल ने डायरेक्ट किया है। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की 'मरजावां' भी रिलीज़ होगी। नवाज़, 'बोले चूड़ियां' में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ तमन्नाह भाटिया होंगी। इसे नवाज के भाई शम्स नवाज सिद्दिकी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।