नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सितारों पर कसा तंज, बोले- मैं उनकी तरह बेकार के ताम-झाम नहीं पालता
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वह अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। अभिनेता अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। उधर जब से फराह खान ने सितारों की बढ़ती फीस से प्रोडक्शन की लागत बढ़ने की बात कही है, तब से बॉलीवुड में इस पर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने इस अपने विचार रखे। आइए जानते हैं वह क्या बोले।
फीस के दायरे में रहकर काम करते हैं नवाजुद्दीन
इंडियन एक्सप्रेस से नवाजुद्दीन ने कहा, "स्टारडम अपनी जगह है, लेकिन मैं स्टार की तरह ताम-झाम नहीं पालता। मुझे यह पसंद नहीं है कि मरे साथ 5-6 वैनिटी वैन चलें। एक बात स्पष्ट है कि आपने अपनी फीस के रूप में एक निश्चित धनराशि तय की है तो आपको उसी के दायरे में रहना चाहिए। ये जो आप फालतू के खर्च बढ़ाते हैं, इनका कोई मतलब नहीं है। यह बेकार है। इससे निश्चित रूप से बजट प्रभावित होता है।"
"इतने शौक तो नवाबों के भी नहीं होते थे"
इससे पहले नवाज ने कहा था, "सितारे तो एंट्री भी शाही लेते हैं। एक एक्टर की 5-5 वैनिटी वैन होती हैं। एक में उसका खाना बनता है। एक में वो जिम करता है। एक में नहाता है। पागलपन है ये। बिल्कुल पागलपन है। पागल ही है, जो 5-5, 6-6 वैनिटी लेकर चलता है।" उन्होंने कहा, "बेवजह फिल्म निर्माण की लागत बढ़ा रहे हैं। अरे फिल्म में लगाओ ना ये पैसा। इतने तो नवाबों के शौक भी नहीं होते थे।"
मेरी फिल्मों का बजट इतना नहीं होता- नवाजुद्दीन
नवाज कहते हैं, "मेरी बस ही ख्वाहिश रहती है कि मेरा काम ठीक से हो जाए। आजकल सितारों के पास सेट पर देखभाल के लिए बड़ी टीम मौजूद रहती है, लेकिन मैं इससे दूर ही रहता हूं और मुझे अपने काम खुद करना पसंद हैं। उन्होंने कहा, "मैं छोटे बजट की फिल्मों का समर्थन करता हूं। मेरी फिल्में अमूमन कम बजट की होती हैं और बड़े बजट की फिल्मों में छोटे किरदार मैं केवल पैसे कमाने के लिए करता हूं।"
चर्चा में नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म
नवाजुद्दीन फिल्म 'राैतू का राज' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म उत्तराखंड के रौतू की बेली के हसीन गांव पर आधारित है। पिछले साल 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में इस फिल्म का शानदार प्रीमियर हुआ था। यह 28 जून को ZEE5 पर अपने OTT प्रीमियर के लिए तैयार है। सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में नवाजुद्दीन के किरदार का नाम दीपक नेगी है।