नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- मेरी शक्ल-सूरत ऐसी थी, गरीब नहीं था; बताया क्यों की चौकीदारी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने मन की बात कहने के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह बेबाकी उनके प्रशंसकों को खूब भाती है। अक्सर नवाज के बारे में यह कहा जाता है कि वह गरीब हैं और गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अब उन्होंने खुद यह साफ कर दिया है। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि लोग उनकी शक्ल देखकर चक्कर में पड़ जाते थे। उन्हें लगताोथा कि ये गरीब ही होगा।
चौकीदार बना, लेकिन गरीबी की वजह से नहीं
एक हालिया बातचीत में नवाज ने कहा, "मैंने चौकीदार की नौकरी की, लेकिन इसलिए नहीं कि मैं अपना पेट नहीं पाल सकता था या मैं गरीब था, बल्कि इसलिए कि मैं घर से पैसे नहीं लेना चाहता था। ऊपरवाले की कृपा से मेरे घर में पैसे की कभी कमी नहीं रही और थोड़ा-बहुत पैसा तो रहता ही था। मैं अपने परिवारवालों को बिना बताए अपनी पसंद का काम कर रहा था। मेरे घरवाले तो मुझे पैसे देने को तैयार थे।"
"माता-पिता बोलते थे- समस्या है तो पैसे ले ले"
नवाज बोले, "माता-पिता मुझे पैसे देने के लिए हमेशा तैयार रहते थे, वे कहते थे, "कुछ समस्या हो तो ले ले। तुम पैसे नहीं मांग रहे हो और हम यह भी नहीं जानते कि तुम कर क्या रहे हो। मेरी शक्ल-सूरत ऐसी थी, लेकिन मैं गरीब नहीं था।" भले ही नवाज ने गरीबी का सामना न किया हो, लेकिन कोई शक नहीं कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने रंग को लेकर खूब ताने सुने हैं।
संपन्न परिवार का हिस्सा रहे अभिनेता
आपको बता दें कि नवाज बचपन से ही संपन्न परिवार का हिस्सा रहे हैं। वह अपने 8 भाइयों और बहनों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की ड्रिग्री हासिल की है। डिग्री करने के बाद वह नौकरी की तलाश में निकले और वड़ोदरा में एक केमिस्ट के रूप में जॉब की। इसके बाद वह दिल्ली पहुंचे और पहली बार थिएटर देखते ही एक्टिंग की ओर झुक गए।
फिल्मों में काम पाने के लिए किया संघर्ष
फिल्मों में काम खोजने के लिए नवाज ने काफी संघर्ष किया। इस दौरान उन्होंने घर से मदद लेने की जगह आत्मसम्मान को चुना और इसलिए एक समय में चौकीदार की नौकरी भी की। उन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से रोल से शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से असली पहचान मिली। नवाज कभी फिल्मों में छोटा सा किरदार पाने के लिए तरसते थे और आज वह करोड़ों रुपये के मालिक हैं।
'रौतू का राज' में नजर आ रहे नवाज
इन दिनों नवाज क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रौतू का राज' में नजर आ रहे हैं, जिसकी कहानी तो कुछ खास नहीं, लेकिन नवाजुद्दीन ने अपनी शानदार अदाकारी से इसे जरूर दिलचस्प बना दिया है। फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर दीपक नेगी किा किरदार निभाया है।