Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'अफवाह' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपल्बध
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'अफवाह' हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: ट्विटर/@Nawazuddin_S)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'अफवाह' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपल्बध

May 05, 2023
10:25 am

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की 'अफवाह' की चर्चा चारों ओर है। पिछले लंबे वक्त से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज (5 मई) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसने निर्माताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल, 'अफवाह' सिनेमाघरों में रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

अफवाह

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

'अफवाह' को पहले ही दिन HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अफवाह' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। इसका निर्माण अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी 'बनारस मीडियावर्क्स' ने किया है, जबकि सुधीर मिश्रा इसके निर्देशक हैं। फिल्म 'अफवाह' की कहानी एक युवा नेता, उसकी मंगेतर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है।