
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- बॉलीवुड में महान अभिनेताओं के साथ आज तक कोई बड़ी फिल्म नहीं बनी
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'कोस्टाओ' आने वाली है, जिसका कुछ दिन पहले ट्रेलर रिलीज हुआ।
नवाजुद्दीन का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है।
नवाज भले ही कई फिल्मों में अपनी अदकारी से लोहा मनवा चुके हों, लेकिन उन्हें लेकर आज तक किसी ने कोई बड़ी फिल्म नहीं बनाई। इस बात का उन्हें बड़ा मलाल है।
हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
सवाल
इरफान महान थे तो उनके साथ बड़ी फिल्म क्यों नहीं बनाई?- नवाजुद्दीन
मिड डे के साथ हालिया बातचीत में नवाजुद्दीन ने कहा, "समस्या यह है कि चाहे इरफान खान भाई हों या मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह साहब या ओम पुरी साहब, क्या कभी किसी ने उनके साथ 20-30 करोड़ रुपये की फिल्म बनाई है? आज आप उनकी तारीफ करते हैं और उन्हें महान अभिनेता कहते हैं, लेकिन कभी किसी ने उनके साथ कोई बड़ी फिल्म नहीं बनाई। ऐसा सिर्फ यहीं होता है। विदेशों में कलाकारों के बीच ऐसा भेदभाव नहीं होता।"
हीकीह
"हॉलीवुड वाले अपने कलाकारों के साथ भेदभाव नहीं करते"
बातचीत में नवाजुद्दीन आगे कहते हैं, "हॉलीवुड में काम करने का तरीका एकदम अलग है। वहां बस ये देखा जाता है कि अभिनेता कैसा है। वहां हुनर के हिसाब से काम पर रखा जाता है। यहां कि तरह एक कलाकार एक्टर, हीरो, स्टार और सुपरस्टार जैसी श्रेणियाें में बंटा हुआ नहीं है। उन्हें बस अच्छे कलाकार से मतलब है, ना कि स्टार या सुपरस्टार से और यही सही है, जो होना चाहिए।"
शिकायत
नवाजुद्दीन को इस बात से बड़ी शिकायत
नवाजुद्दीन बोले, "हमारे बीच कई महान अभिनेता हैं, जो फिल्मों या किसी सीरीज में छोटी-मोटी भूमिका निभाते दिखते हैं। आप सोचते हैं कि अरे ये तो सहायक कलाकार हैं, जबकि सच ये है कि वो सहायक नहीं, बल्कि जबरदस्त कलाकार, महान कलाकार हैं। फिर भी कभी किसी ने उनके साथ फिल्म बनाने की न तो सोची और ना ही कोई सोचेगा। एक दिन हम भी चले जाएंगे, लेकिन बॉलीवुड में कुछ नहीं बदलने वाला। ये यहां ऐसे ही चलता रहेगा।"
सीक्वल
कभी नहीं आएगा नवाजुद्दीन की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का तीसरा भाग
साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का हर कोई दीवाना है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके 2 भाग आ चुके हैं।
हाल ही में नवाजुद्दीन ने इसके तीसरे भाग पर भी बात की और साफ कहा, "ना तो अनुराग इसकी तीसरी किस्त बनाएंगे और ना ही मैं इसमें अभिनय करूंगा।"
बता दें कि नवाजुद्दीन की फिल्म 'कोस्टाओ' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 1 मई से स्ट्रीम होगी।