
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की 'अफवाह' का ट्रेलर जारी, जानें कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी समय से अपने निजी विवादों के कारण चर्चा में थे।
उनकी कई फिल्में भी रिलीज के लिए अटकी हुई थीं। अब उनकी पेशेवर जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है।
कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म 'जोगीरा सारा रारा' के रिलीज डेट की घोषणा हुई थी। अब उनकी फिल्म 'अफवाह' का ट्रेलर भी आ गया है।
इस फिल्म में नवाज और भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म
5 मई को रिलीज होगी फिल्म
सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।
इसका निर्माण अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी 'बनारस मीडियावर्क्स' ने किया है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में नवाज और भूमि के साथ शारिब हाशमी, सुमित व्यास और सुमित कौल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्रेलर से पहले अनुभव सिन्हा ने पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज के बारे में बताया था।
ट्रेलर
अफवाह फैलाने वालों पर चोट करती है फिल्म
एक बार फिर से अनुभव सिन्हा सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर फिल्म लेकर आए हैं।
फिल्म की कहानी एक युवा नेता, उसकी मंगेतर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है।
इन तीनों की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ जता है, जब भूमि और नवाज के किरदार का एक झूठा वीडियो तेजी से वायरल होता है।
'अफवाह तो है, पर फिक्र किसे है?' आज के दौर में आंख मूंदकर अफवाह फैलाने वालों पर फिल्म करारी चोट करती दिख रही है।
आगामी फिल्में
नवाज की इन फिल्मों का भी है इंतजार
'अफवाह' रिलीज होने के अगले हफ्ते ही नवाज की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' रिलीज होगी। यह फिल्म 12 मई को रिलीज हो रही है।
फिल्म में नवाज के साथ नेहा शर्मा नजर आएंगी। जरीना वहाब और संजय मिश्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
उनकी फिल्म 'बोले चूड़ियां' उनके भाई शमास के साथ मतभेदों को लेकर चर्चा में है।
इसके उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' और 'हड्डी' का भी प्रशंसकों को इंतजार है।
घरेलू विवाद
घरेलू विवाद के कारण चर्चा में रहे नवाज
नवाजुद्दीन इन दिनों पत्नी आलिया के साथ घरेलू विवाद के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया से लेकर कोर्ट तक में दोनों की कड़वाहट देखने को मिली।
आलिया ने नवाज और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों के बीच वार-पलटवार ने बेहद कड़वा मोड़ ले लिया।
पति-पत्नी के इस झगड़े के बीच नवाज के भाई शमास भी उनपर तीखे आरोप लगाते दिखे।