'सेक्रेड गेम्स 2' का प्रोमो लॉन्च, नवाज़ के साथ दिखेंगे रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन
क्या है खबर?
नेटफ़्लिक्स की मशहूर भारतीय वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने सफलता की नई कहानी रची है।
काफ़ी समय से दर्शक इसके अगले सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं। अब इसके चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है और इस बार कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है।
जी हाँ 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन भी दिखाई दे रही हैं।
प्रोमो
प्रोमो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार, सोमवार को नेटफ़्लिक्स ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न का प्रोमो जारी करके फ़ैन्स को सरप्राइज़ दिया है।
सीरीज़ का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि अभी तक 'सेक्रेड गेम्स 2' के रिलीज़ की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्दी ही इसके रिलीज़ किए जाने की संभावना है।
इसके पहले सीज़न को दर्शकों का काफ़ी प्यार मिला था और उसे हाथों-हाथ लिया गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ़्लिक्स द्वारा शेयर किया गया प्रोमो
जानकारी
विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है 'सेक्रेड गेम्स'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में आए 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था। यह वेब सीरीज़ विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है।
सीरीज़
नेटफ़्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ है 'सेक्रेड गेम्स'
पहले सीज़न की तरह ही 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न भी नेटफ़्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। यह नेटफ़्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ है।
दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट के साथ ही इसमें कितने एपिसोड होंगे, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है।
'सेक्रेड गेम्स' में सैफ़ अली खान मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाज़, गैंगस्टर गणेश गायतोंडे और पंकज त्रिपाठी, गुरुजी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि नए कलाकार किस भूमिका में होंगे, इसका ख़ुलासा नहीं हुआ है।
नवाज़
नवाज़ को सूट-बूट में देखना कर रहा है रोमांचित
सोशल मीडिया पर 'सेक्रेड गेम्स 2' के प्रोमो पर यूज़र्स तरह-तरह के रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
किसी ने लिख है, 'अब बस इंतज़ार नहीं हो रहा' तो किसी और ने लिख है 'आला रे आला गणेश गायतोंडे आ गया।'
प्रोमो में नवाज़ को पहली बार सूट-बूट में देखना फ़ैन्स को रोमांचित कर रहा है। वहीं पंकज त्रिपाठी का लुक देखकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है और इसकी रिलीज़ डेट शेयर करने की गुज़ारिश शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
यूज़र्स का ट्वीट
Iss khel ka asli baap kaun? pic.twitter.com/epvUzWm4OL
— Sacred Games (@SacredGames_TV) May 6, 2019