नव्या नवेली अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी को लेकर बोलीं- उन्हें कभी सलाह नहीं दे सकती
क्या है खबर?
नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या?' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ अपने पॉडकास्ट के दूसरे सीजन के साथ वापसी की है।
अब हाल ही में नव्या ने अपने मामा अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन के बारे में खुलकर बात की।
नव्या ने आराध्या की प्रशंसा की तो साथ ही कहा कि वह उन्हें कभी सलाह नहीं दे सकती हैं।
बयान
क्या कहना है नव्या का?
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान जब नव्या से आराध्या को एक सलाह देने के लिए कहा गया तो उनका कहना था कि उनके पास अपनी बहन के लिए कोई सलाह नहीं है क्योंकि वह पहले से ही काफी समझदार हैं।
वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि मैं आराध्या को सलाह दूंगी या नहीं। मुझे लगता है कि वह मुझसे भी कहीं अधिक समझदार हैं, जितना मैं भी 12 साल की उम्र में नहीं थी।"
तारीफ
नव्या ने आराध्या को बताया बुद्धिमान
नव्या ने आराध्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत बुद्धिमान हैं और चीजों के बारे में अपनी उम्र की तुलना में अधिक जागरूक हैं।
उन्होंने कहा, "यह देखना वास्तव में बहुत ही अच्छा है कि आज की पीढ़ी समाज और दुनिया के बारे में इतनी ज्यादा जागरूक हो गई है। आराध्या अभी 12 साल की हैं और इतनी कम उम्र में भी हर चीज को समझती हैं इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उसे क्या सलाह दूंगी।"
विस्तार
आराध्या के आत्मविश्वास की सराहनीय की
नव्या ने आगे कहा, "मैं बस आराध्या की प्रशंसा करती हूं कि वह इतनी कम उम्र में भी बहुत कुछ जानती हैं। घर में बातें करने के लिए एक छोटी बहन का होना काफी अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आराध्या को कुछ बता सकती हूं।"
नव्या का कहना है कि आराध्या में अपनी उम्र के हिसाब से काफी आत्मविश्वास और जागरूकता है। वह जानती हैं कि आसपास क्या चल रहा है, जो सराहनीय बात है।
जानकारी
2011 में हुआ आराध्या का जन्म
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल, 2007 को अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में शादी की थी। इसके बाद 16 नवंबर, 2011 को उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। आराध्या अभी स्कूल में हैं और अक्सर अपने माता-पिता के साथ नजर आती हैं।
परिचय
बिजनेस में ही आगे बढ़ना चाहती हैं नव्या
नव्या ने 2022 में अपना पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' शुरू किया था। इसमें वह नानी जया और मां श्वेता के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं।
इसके अलावा वह 'प्रोजेक्ट नवेली' भी चलाती हैं, जो भारत में लैंगिक अंतर पर बात करने के लिए उनकी पहल है।
नव्या जहां बिजनेस में अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं तो उनके भाई अगस्त्य नंदा ने फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखा है।