
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हुई सिद्धू की एंट्री, अर्चना पूरन सिंह का कटा पत्ता
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस शो के बीते एपिसोड में नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति, दीपिंदर गोयल और जिया गोयल जैसे बिजनेस आइकॉन नजर आए थे।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें 'द कपिल शर्मा शो' के पूर्व जज नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो
कुर्सी पर बैठे नजर आए सिद्धू
लगभग 5 साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सिद्धू की एंट्री हो चुकी है। नए प्रोमो वीडियो में वह जज की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, 5 साल पहले सिद्धू ने यह शो छोड़ दिया था, जिसके बाद अर्चना ने उनकी जगह ली। सिद्धू के आने के बाद अब अर्चना की कुर्सी छिन सकती है।
सिद्धू के साथ इस एपिसोड में क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The Home Run ….. @KapilSharmaK9 @WhoSunilGrover @harbhajan_singh @DrDrnavjotsidhu pic.twitter.com/hmk2xNCyJC
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 10, 2024