Page Loader
सिद्धू को महँगी पड़ी पुलवामा हमले के बाद बयानबाज़ी, 'द कपिल शर्मा शो' से हुई छुट्टी

सिद्धू को महँगी पड़ी पुलवामा हमले के बाद बयानबाज़ी, 'द कपिल शर्मा शो' से हुई छुट्टी

Feb 16, 2019
04:02 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सोशल मीडिया से लेकर टीवी, हर जगह इस घिनौनी और कायराना हरकत की निंदा हो रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी वजह से उन्हें सोनी चैनल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है।

जानकारी

सिद्धू की जगह लेंगी अर्चना पूरण सिंह

सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाकर उनकी जगह जानी-मानी अदाकारा और कई शो को जज कर चुकीं कॉमेडियन अर्चना पूरण सिंह को लाया गया है।

बैन

कैंपेन की वजह से दबाव में आए मेकर

इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में सिद्धू की मौजूदगी के चलते उनके ऊपर बैन लगाने की माँग उठ रही थी। सोशल मीडिया पर यूज़र्स #BoycottTheKapilSharmaShow और #BoycottSidhu के अंतर्गत शो को तब तक न देखने की अपील कर रहे थे, जब तक सिद्धू को इस शो से हटा नहीं लिया जाता। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इस कैंपेन की वजह से शो के मेकर दबाव में आ गए और उन्हें शो से सिद्धू की छुट्टी करनी ही पड़ी।

ट्विटर पोस्ट

शो से सिद्धू को हटाने की माँग

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर सिद्धू के ख़िलाफ़ कैंपेन

बयान

'कुछ लोगों द्वारा अंजाम दी गई घटना के लिए पूरे देश को दोषी मानना सही नहीं'

पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए बर्बर आत्मघाती हमले के बाद सिद्धू ने इस घटना की निंदा की थी और इसे एक कायरतापूर्ण घटना बताया था। इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा था कि कुछ लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को इल्ज़ाम देना सही नहीं है। साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा था कि किसी भी मसले का हल भारत और पाकिस्तान की बातचीत से ही निकल सकता है।

पुराना मामला

पाकिस्तानी आर्मी के जनरल को लगाया था गले

यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू के बयान को लेकर उनकी निंदा हो रही है। इससे पहले जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान चुनाव जीतकर वहाँ के प्रधानमंत्री बनी थे, तब सिद्धू उनके शपथग्रहण समारोह में गए थे। वहाँ सिद्धू ने पाकिस्तानी आर्मी के जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था। उनकी इस हरकत की निंदा न केवल भाजपा ने की, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी की थी।