नसीरुद्दीन शाह की 'IC814' को मिली रिलीज तारीख, कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित है फिल्म
पिछले कुछ समय से दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी आगामी फिल्म 'IC814: द कंधार हाईजैक' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुभव सिन्हा ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित होगी। पंकज कपूर, विजय वर्मा और दीया मिर्जा भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। अब 'IC814' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का टीजर साझा किया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
'IC814: द कंधार हाईजैक' सिनेमाघरों के बजाय OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 29 अगस्त, 2024 से होगा। सामने आए टीजर में नसीरुद्दीन, विजय से लेकर दीया की झलक दिख रही है। इस फिल्म में अरविंद स्वामी, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अमृता पुरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, पत्रलेखा, पूजा गोर और अनुपम त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आदित्य श्रीवास्तव, कंवलजीत सिंह, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यहां देखिए पोस्ट
सच्ची घटना पर आधारित होगी कहानी
'IC814' में साल 1999 में एयर इंडिया की उड़ान IC-814 के हाईजैक की वास्तविक घटना को दिखाया जाएगा। यह विमान नेपाल से दिल्ली आ रहा था। इसमें चालक दल समेत 189 लोगों को आतंकवादियों ने कई दिनों तक अफगानिस्तान में बंधक बनाकर रखा था।