Page Loader
अभिनेता विजया कृष्ण नरेश ने पवित्रा लोकेश संग रचाई चौथी शादी, देखिए वीडियो 
तेलुगू अभिनेता विजया कृष्ण नरेश ने पवित्रा लोकेश संग रचाई चौथी शादी (तस्वीर: ट्विटर/@ItsActorNaresh)

अभिनेता विजया कृष्ण नरेश ने पवित्रा लोकेश संग रचाई चौथी शादी, देखिए वीडियो 

Mar 10, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

तेलुगू अभिनेता विजया कृष्ण नरेश चौथी बार शादी के बंधन में बंधन चुके हैं। उन्होंने पवित्रा लोकेश संग सात फेरे लिए हैं, अभिनेत्री की भी यह तीसरी शादी है। अब नरेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर शादी का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पवित्रा संग सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी इस नई यात्रा में जीवन भर शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं।'

शादियां

इससे पहले 3 शादियां कर चुके हैं नरेश

नरेश दिवंगत अभिनेत्री विजया निर्मला के बेटे हैं। इससे पहले अभिनेता की 3 शादियां हो चुकी हैं। सबसे पहले नरेश ने नृत्य गुरु श्रीनू की बेटी से शादी की थी। इसके बाद तलाक लेकर नरेश ने मशहूर तेलुगू कवि और गीतकार देवुलापल्ली की पोती रेखा सुपिर्या से शादी की। दोनों से अभिनेता का 1-1 बेटा है। फिर नरेश ने तलाक लेकर निर्देशक प्रशांत नील की भतीजी राम्या के साथ सात फेरे लिए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो