सुशांत मामला: ड्रग्स को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, अब नारकोटिक्स ब्यूरो कंट्रोल (NBC) भी CBI और ED के साथ मिलकर इस मामले की जांच में जुट गए हैं। NBC के निदेशक राकेश अस्थाना ने हाल ही में खुलासा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपनी जांच के दौरान इस बात का सबूत मिला कि दिवंगत अभिनेता सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई किए जाते थे।
NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया केस
NBC ने NDPS यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस कानून के तहत केस दर्ज किया है। रिया चक्रवर्ती समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब मामले में पता लगाने की कोशिश होगी कि मामले में कहीं ड्रग्स से जुड़ी साजिश तो नहीं है।
ED ने खत में किया ड्रग एंगल का खुलासा
राकेश ने बताया, "मंगलवार को ED का हमें खत मिला। जिसमें लिखा था कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि रिया और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किए गए थे। अब NBC की एक टीम इसी एंगल पर जांच करेगी और इससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ होगी।" हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ED से जुड़े सूत्र ने बताया कि रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ में भी ड्रग्स की बात सामने आई थी।
रिया ने कभी नहीं किया ड्रग्स का सेवन- वकील मानेशिंदे
हालांकि, फिलहाल अब तक तीनों जांच एजेंसियों में से किसी ने भी ड्रग्स वाले एंगल को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है और न इसमे शामिल किसी भी शख्स के बारे में फिलहाल बात की गई है। वहीं, दूसरी ओर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि रिया ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। इस बात को साबित करने के लिए वह अपना ब्लड टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार हैं।
सुशांत के परिवार के वकील ने बताया गंभीर मामला
आज सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा, "अगर मीडिया चैनलों पर दिखाई जाने वाली ड्रग्स की खबर सही है तो यह एक गंभीर मामला है। ऐसे में जांच का दायरा और बढ़ सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "जब परिवार ने FIR दर्ज करवाई थी तब भी हमें संदेह था कि सुशांत ड्रग्स की ज्यादा मात्रा ले रहे थे, लेकिन उस समय हमारा मतलब डॉक्टर की पर्ची वाली दवाई से थे जो मनोचिकित्सक ने उन्हें दी थी।"
हाल ही में रिया की व्हाट्सऐप चैट आई थी सामने
गौरतलब है कि हाल ही में रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट सामने आई है कि जिसमें उन्होंने गौरव नाम के एक ड्रग डीलर से MDMA ड्रग्स पर बात की हुई है। इसके अलावा एक चैट में जया साहा ने लिखा, 'चाय, कॉफी या पानी में चार बूंदे डालो और उसे पीने दो। इसके बाद 30-40 मिनट तक असर देखने के लिए इंतजार करो।' अब इस चैट ने सुशांत मामले को एक अलग मोड़ पर पहुंचा दिया है।