हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री से 'वनवास' तक, ये हफ्ता होगा मनोरंजन प्रेमियों के लिए बेहद खास
मशहूर भारतीय रैपर, सिंगर हनी सिंह के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी है। इसे ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने बनाया है। सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म इस डॉक्यूमेंट्री का इंतजार हनी के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म होने वाला है। हालांकि, दिसंबर के इस हफ्ते आपके पास देखने के लिए और भी काफी कुछ है। आइए जानते हैं आप इस हफ्ते किन फिल्मों या सीरीज का मजा ले सकते हैं।
'वनवास'
'गदर' और 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा की 'वनवास' सिनेमाई पर्दे पर 20 दिसंबर को आ गई है। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं। उत्कर्ष की जोड़ी सिमरत कौर के साथ बनी है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे देख दर्शकों की आंखें भर आई हैं। वैसे भी निर्देशक यह दावा कर चुके हैं कि उनकी ये दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों की कसौटी पर 100 फीसदी खरी उतरेगी।
'यो यो हनी सिंह: फेमस'
हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके जरिए हनी की जिंदगी में के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी की जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों का जिक्र है। इसमें उनके करीबी, दोस्त और सलमान खान समेत कई फिल्मी हस्तियां रैपर के बारे में बातें करती नजर आएंगी। डॉक्यूमेंट्री में हनी के करियर की शुरुआत से लेकर ढलान और फिर डिप्रेशन के दौर की चीजें देखने को मिलेंगी।
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'
अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर को ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' रिलीज हो गई है, जो एक स्कूल रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर है। बतौर कलाकार इन दोनों कलाकारों अपनी छाप छोड़ी है और अब निर्माता के तौर पर भी ये जोड़ी इंडस्ट्री में आगाज कर चुकी है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' एक लव स्टोरी ड्रामा स्टोरी है, जिसकी शुरुआत एक स्कूल से होती है, जहां अनुशासन की सख्ती काफी ज्यादा है।
'आउटहाउस'
फिल्म 'गुलमोहर' में साल 2022 में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ नजर आई दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर फिल्म 'आउटहाउस' के जरिए बड़े पर्दे वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि यह एक फैमिली ड्रामा है। एक बहुत ही सरल कहानी है, यह वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर शर्मिला बेहद उत्साहित हैं। यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभ्यंकर भी नजर आएंगे।
'मुफासा: द लायन किंग'
'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है। इसमें मुफासा की कहानी देखने को मिलेगी। इसके किरदार को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है और उनकी शानदार आवाज ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं।