
चार साल बाद फिल्म 'द कन्फेशन' से वापसी करेंगे नाना पाटेकर
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। भले वह काफी समय से रूपहले पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है।
अपनी कमाल की डायलॉग डिलीवरी के कारण वह दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
अब उनके फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देख पाएंगे। वह चार साल बाद फिल्म 'द कन्फेशन' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'नाना एक अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह सोशल थ्रिलर फिल्म 'द कन्फेशन' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। अनंत नारायण महादेवन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म को नरेंद्र हीरावत, प्रवीण शाह, सगुन बाघ, अजय कपूर और सुभाष काले मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
NANA PATEKAR IN 'THE CONFESSION'... #NanaPatekar returns to the big screen after a gap, will essay principal role in social-thriller #TheConfession... Directed by #AnanthNarayanMahadevan... Produced by #NarendraHirawat, #PravinShah, #SagoonWagh, #AjayKapoor and #SubhashKale. pic.twitter.com/CjtuUCvySk
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2022
टीजर
टीजर में नाना की आवाज ने दर्शकों को किया रोमांचित
अभिनेता नाना ने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वह टीजर में बोलते हुए दिखे, "सच का चेहरा देख लिया मैंने, सच की आवाज भी सुन ली, सच जानकर भी कबूल नहीं मुझे, गर जान भी जाए वो कबूल है मुझे।"
टीजर के अंत में नाना की झलक दिखी और वह काफी गंभीर मुद्रा में नजर आए। वाकई नाना की दमदार आवाज ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। फैंस अभी से फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर टीजर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
लेखक सीपी सुरेंद्रन ने इस फिल्म का लेखन किया है। फिलहाल प्रोजेक्ट के बाकी कलाकारों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के प्रति फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार आवाज है सर जी। हम आपको हमेशा प्यार करते हैं।'
एक प्रशंसक ने लिखा, 'नाना को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।'
विवाद
तनुश्री ने 2018 में नाना पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
नाना आखिरी बार 2018 में आई रजनीकांत की फिल्म 'काला' में दिखे थे। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद 2019 में नाना ने फिल्म 'हाउसफुल 4' साइन की थी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी।
2018 में उनपर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। फिर मीटू कैंपेन के कारण उन्होंने 'हाउसफुल 4' छोड़ दी थी। इसके बाद से नाना बड़े पर्दे से दूर हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल के अंत में नाना को टाटा स्काई के विज्ञापन में देखा गया था। तभी से फैंस आशा भरी नजरों के साथ अभिनेता की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। 'वेलकम 3' में भी वह नजर आ सकते हैं।