#MeToo के आरोपी नाना पाटेकर की फिल्म 'तड़का' सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज़!
क्या है खबर?
मलयालम फिल्म 'सॉल्ट एंड पेपर' के साउथ में अब तक तीन रीमेक बन चुके हैं। 'उन समाइल अराइल', 'ऑगाराने' और 'उलावाचारू बिरयानी' को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। इन तीनों ही फिल्मों को प्रकाश राज ने डायरेक्ट किया था।
'सॉल्ट एंड पेपर' के हिंदी रीमेक से ही प्रकाश हिंदी फिल्मों में बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले थे।
उनकी फिल्म 'तड़का' की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक इसकी रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है।
सोर्स के मुताबिक
सिनेमाघरों में नहीं रिलीज़ होगी फिल्म!
अब खबरें हैं कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय वेब प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी।
इसको नेटफ्लिक्स या अमेजॉन पर रिलीज़ किया जा सकता है।
बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के मुताबिक, "तड़का में काफी देरी हो रही है। बावजूद इसके कि फिल्म से जुड़े कलाकार और प्रकाश सर खुद इसे जल्दी पूरा करने के लिए उत्सुक थे। पिछले साल फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो गई थी। लेकिन लगातार देरी और शेड्यूल में बदलाव के कारण काफी नुकसान हुआ है।"
खुलासा
अभी बातचीत शुरुआती दौर में
सोर्स ने आगे कहा, "फिल्म में कोई वापस लौटने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म के कोई टेकर नहीं मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स ने यह निर्णय लिया है कि इसे ऑनलाइन, नेटफ्लिक्स या अमेजॉन में रिलीज़ की जाएगी।"
सोर्स ने यह भी कहा, "इस पर अभी बात की जा रही है जिस पर अंतरिम निर्णय नहीं लिया गया है।"
इसकी बातचीत शुरुआती दौर में हैं। अभी पता नहीं है कि फिल्म कब रिलीज़ होगी।
मामले
कई विवादों में घिरी हुई है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में नाना पाटेकर, श्रेया सरन, अली फजल और तापसी पन्नू अहम किरदार में हैं। फिल्म कई सारे विवादों में घिरी हुई है।
एक तो फिल्म की स्टार कास्ट में नाना का नाम शामिल है। नाना पर तनुश्री #MeToo के तहत आरोप लगा चुकी हैं। नाना पर अभी केस चल रहा है।
इसके अलावा रणविजय सिंह नाम के फाइनेंसर ने फिल्म के निर्माता समीर दीक्षित और सह निर्माता जतिस वर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया था।