नाना पाटेकर ने 'गदर 2' के लिए दी अपनी आवाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल जल्द ही 'गदर 2' में नजर आएंगे। इसमें अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने 'गदर 2' के लिए अपनी आवाज दी है। वो फिल्म की शुरुआत में दर्शकों को 'गदर 2' की कहानी से परिचित कराएंगे। गौरतलब है कि 2001 में आई फिल्म 'गदर' में दिवंगत अभिनेता ओमपुरी ने प्रारंभिक दृश्यों के लिए अपनी आवाज दी थी।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। 'गदर' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल ने संभाला है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। 'गदर 2' का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' सामने आ चुका है, जिसे मिथुन ने रिक्रिएट किया है।