'चित्रगुप्त' पर विवादों के बाद 'थैंक गॉड' में बदला गया अजय देवगन का नाम
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। हालांकि, इस अवसर के उलट फिल्म पर हिंदु भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। विवादों में घिरता देख निर्माताओं ने इससे बचने का फैसला किया है।
फिल्म में अजय आधुनिक 'चित्रगुप्त' का किरदार निभा रहे हैं। उनके इस किरदार पर विवाद खड़ा हो गया था और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही थी। अब उनका नाम बदल दिया गया है।
बदलाव
चित्रगुप्त नहीं, अब केवल CG कहलाएगा अजय का किरदार
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म में अजय का नाम 'चित्रगुप्त' को बदलकर 'CG' कर दिया है।
सेंसर बोर्ड के निर्देश पर भी फिल्म में तीन बदलाव किए गए हैं।
एक दृश्य में हनुमान जी को मिठाई चढ़ाते दिखाया गया है। इस दृश्य में अब हनुमान को पीछे से दिखाया जाएगा।
एक शराब के ब्रैंड का नाम ब्लर किया जाएगा और डिसक्लेमर को और लंबा किया जाएगा।
इन बदलावों के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है।
दबाव
फिल्म पर लगातार बढ़ रहा था दबाव
फिल्म के रिलीज पर स्टे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इसपर सुनवाई के लिए 1 नवंबर की तारीख दी थी।
इससे पहले कर्नाटक में भी एक धार्मिक संगठन ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
उत्तर प्रदेश में निर्माता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए मामला दर्ज हो चुका है।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
आपत्ति
इस बात से थी लोगों को आपत्ति
फिल्म में अजय को चित्रगुप्त के किरदार में दिखाया गया है। चित्रगुप्त का हिंदू धर्म की मान्यताओं में विशेष स्थान है। यही वजह है कि लोग फिल्म पर भड़के हुए हैं। इस किरदार में अजय के संवाद में आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए गए हैं।
कुछ समय पहले 'थैंक गॉड' का नया ट्रेलर जारी हुआ था जिसमें अजय का नाम 'CG' दिखाया गया।
इसे टी-सीरीज और मारुति इंटरनैशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।
राम सेतु
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से टकराएगी फिल्म
'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से टकराएगी।
इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलिन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी।
फिल्म का प्लॉट 'राम सेतु' पर एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में अक्षय एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो राम सेतु की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रहा है।
लाइका प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।