नागार्जुन अक्किनेनी ने खरीदी 2.5 करोड़ रुपये की गाड़ी, क्या बेटे नागा-बहू शोभिता को देंगे उपहार?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने हाल ही में नई गाड़ी खरीदी है। उन्होंने मैरून रंग की चमचमाती लेक्सस LM MPV खरीदी है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नागार्जुन को अपनी गाड़ी में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि नागार्जुन ने यह गाड़ी अपने बेटे नागा चैतन्य और होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला के लिए खरीदी है।
4 दिसंबर को होगी नागा और शोभिता की शादी
शोभिता और नागा 4 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। शोभिता और नागा की शादी की रस्में 8 घंटे चलेंगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है नागार्जुन शादी के उपहार में अपने बेटे-बहू को यह गाड़ी उपहार में देने वाले हैं। दोनों की शादी का समारोह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होना है, जिसकी स्थापना नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी।