नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के दिन क्या खास पहनेंगे? मेहमानों की सूची आई सामने
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद अभिनेता नागा चैतन्य एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल, नागा आज यानी 4 दिसंबर को अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि आज विवाह समारोह में नागा और शोभिता क्या खास पहनने वाले हैं। इसके साथ मेहमानों की सूची भी सामने आ गई है।
नागा और शोभिता का विवाह पारंपरिक अंदाज में होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागा अपनी शादी में पंचा पहनकर अपनी परंपराओं का सम्मान करेंगे, वहीं दूसरी ओर उनकी होने वाली दुल्हन शोभिता इस खास दिन के लिए पारंपरिक रेशमी साड़ी पहनेंगी, जिस पर सोने से जरी का काम है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के पोंडुरु से हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी भी चुनी है। शोभिता और नागा की शादी की रस्में 8 घंटे चलेंगी। आज एक पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण विवाह समारोह का आयोजन रखा गया है।
शादी में शामिल होंगे ये सितारे
नागा और शोभिता की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। मेहमानों की सूची में नयनतारा, अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली, प्रभास और पीवी सिंधु जैसी अन्य हस्तियों का नाम भी शामिल है। शोभिता और नागा की शादी का समारोह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होना है, जिसकी स्थापना नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी।