
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू, सामने आया हल्दी समारोह का वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और अभिनेता नागा चैतन्य ने 8 अगस्त, 2024 को सगाई कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
नागा और शोभिता शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। दोनों की शादी की रस्में पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
अब नागा और शोभिता की हल्दी समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो
4 दिसंबर को होगा 'शुभविवाह'
दुल्हन बनने जार रहीं शोभिता ने अपने हल्दी समारोह के लिए दो अलग-अलग आउटफिट पहने।
पहले लुक में उन्होंने एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूसरे लुक में शोभिता ने अपनी 'पोन्नियिन सेल्वन' में निभाई गई अपनी भूमिका वाले लुक को अपनाया और हल्दी के लिए पीले रंग का परिधान पहना।
शोभिता और नागा 4 दिसंबर, 2024 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Haldi Ceremony
— Hyderabad Mail (@Hyderabad_Mail) November 29, 2024
Wedding festivities of Chaitanya and Sobhita have begun.
Photos and videos from the Haldi ceremony are making rounds on social media.#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala #WeddingCelebrations pic.twitter.com/esLCLgCXEf