नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की सगाई, पिता नागार्जुन ने साझा की तस्वीरें
तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य ने आज यानी 8 अगस्त को अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। नागा के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर नागा-शोभिता की सगाई की दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ नागार्जुन अपने बेटे और बहू को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है।
नागार्जुन ने बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद
नागार्जुन ने लिखा, 'हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। नागा चैतन्य ने आज सुबह 9:42 बजे शोभिता धुलिपाला से सगाई की। हम उन्हें अपने परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। खुशहाल जोड़े को बधाई। उन्हें जीवन भर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं। भगवान भला करे। अनंत प्रेम की शुरुआत।' नागा ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया।