नागा चैतन्य की फूलों से सजी कार में निकली बारात? जानिए वायरल वीडियो का सच
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद अभिनेता नागा चैतन्य नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने बीते 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई की है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब प्रशंसक शोभिता और नागा की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इसी बीच नागा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूल्हे के लिबास में दिख रहे हैं।
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
वीडियो में नागा गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह खबर तेजी से फैल रही है कि नागा ने गुपचुप शोभिता से शादी रचा ली है। हालांकि, इस खबर में सच्चाई नहीं है। नागा का यह वीडियो ब्रांड एंडोर्समेंट का है, जहां नागा दूल्हे के लिबास में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा और शोभिता ने शादी के लिए राजस्थान में एक 5 स्टार होटल बुक कर लिया है।