नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला राजस्थान में करेंगे शादी, जानिए कब
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद अभिनेता नागा चैतन्य नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने 8 अगस्त को अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब प्रशंसक शोभिता और नागा की शादी का का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने शादी के लिए राजस्थान को चुना है। नागा और शोभिता शाही अंदाज में शादी रचाने वाले हैं।
विदेशों में भी तलाश रहे जगह
नागा और शोभिता इस साल के अंत या फिर अगले साल मार्च 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राजस्थान में शादी करना भी एक विकल्प है, लेकिन चैतन्य और शोभिता समारोह के लिए मध्य प्रदेश और विदेशों में भी जगह तलाश रहे हैं। बता दें कि साल 2017 में नागा ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सामंथा से गोवा में शादी रचाई थी।
कौन हैं नागा की होने वाली दुल्हन?
शोभिता ने 2016 में आई फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। वह सैफ अली खान की 'शैफ' में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, शोभिता को पहचान अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से मिली थी। उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। शोभिता ने 2013 में फेमिना मिस इंडिया अर्थ का टाइटल जीता था। इसी साल वो मिस इंडिया पीजेंट में दूसरे स्थान पर रही थीं।