नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हो गई सगाई, दोनों में कौन ज्यादा अमीर?
नागा चैतन्य ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक हो गया, उसी के बाद से नागा का नाम शोभिता धुलिपाला के साथ जुड़ रहा है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब नागा और शोभिता की सगाई हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज (8 अगस्त) को दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई है। आइए जानते हैं नागा-शोभिता में से ज्यादा अमीर कौन है।
शोभिता से बहुत अमीर हैं नागा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा लगभग 154 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जबकि शोभिता की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस लिहाज से नागा, शोभिता से बहुत ज्यादा रईस हैं। दोनों की मिलाकर कुल संपत्ति 164 करोड़ रुपये है। शोभिता ने 2016 में आई अनुराग कश्यप की 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान अमेजन प्राइम वीडियो को वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से मिली।
आमिर खान संग काम कर चुके हैं नागा
नागा तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म 'जोश' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। '100% लव', 'विन्नैथांडी वरुवाया', 'धडा', 'कृष्णम्मा कालीपिंडी इड्डारिनी', 'युद्धम शरणम' और 'लव स्टोरी' नागा की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। नागा ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी, लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शक नसीब नहीं हुए।