Page Loader
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें आईं सामने, नागार्जुन ने खूब लुटाया प्यार
एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (तस्वीर: एक्स/@iamnagarjuna)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें आईं सामने, नागार्जुन ने खूब लुटाया प्यार

संपादन नेहा शर्मा
Dec 05, 2024
02:20 am

क्या है खबर?

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। वे पिछले 3 साल से रिश्ते में थे और अब दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। दोनों ने 4 दिसंबर को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए। इस स्टूडियो की स्थापना नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी। अब नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

तस्वीरें

नागार्जुन ने उड़ेला प्यार

नागा के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावुक क्षण रहा। मेरे प्यारे बेटे को बधाई और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं। यह उत्सव और भी खास रहा, क्योंकि यह मेरे पिता एएनआर गरू की प्रतिमा के सामने हुआ।'

तस्वीरें

तस्वीरें हो रहीं वायरल 

तस्वीरों में नागा और शोभिता की जोड़ी खूबसूरत लग रही है। उनकी मुस्कुराहट और अंदाज देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएगा। जहां नागा ने अपनी शादी में पंचा पहनकर अपनी परंपराओं का सम्मान किया, वहीं शोभिता ने अपने इस महत्वपूर्ण दिन को और खास बनाने के लिए पारंपरिक रेशमी साड़ी पहनी, जिस पर सोने से जरी का काम है। नागा ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें