
श्रिया सरन और शरमन जोशी की फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रिया सरन की 'म्यूजिक स्कूल' को इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 10 लाख रुपये का कारोबार किया था।
अब 'म्यूजिक स्कूल' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
म्यूजिक स्कूल
शरमन जोशी संग बनी थी श्रिया की जोड़ी
'म्यूजिक स्कूल' में श्रिया की जोड़ी अभिनेता शरमन जोशी के साथ बनी थी।
फिल्म में श्रिया और शरमन के अलावा सुहासिनी मुले, प्रकाश राज, बेंजामिन गिलानी, श्रीकांत अयंगर, मोना अंबेगांवकर और अन्य कलाकार नजर आए थे।
'म्यूजिक स्कूल' का निर्देशन जाने-माने निर्देशक पापा राव बियाला ने किया था, फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी। फिल्म का निर्माता भी पापा राव बियाला ही थे।
'म्यूजिक स्कूल' तमिल और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#MusicSchool (2023, Hindi) by @paparaobiyyala, ft. @shriya1109 @TheSharmanJoshi @prakashraaj @singer_shaan @gracy_goswami @ozubarua @MonaAmbegaonkar @SuhasiniMulay #BenjaminGilani & #LeelaSamson, now streaming on @PrimeVideoIN.@ilaiyaraaja pic.twitter.com/YXriQZIRqP
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 8, 2023