मुश्ताक खान की 'वेलकम' की फीस थी अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम, किया खुलासा
बॉलीवुड में अक्सर ही वेतन असमानता को लेकर बहस छिड़ जाती है। सितारे अक्सर इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और सभी को समान वेतन देने की मांग करते हैं। अब हाल ही में अभिनेता मुश्ताक खान ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म 'वेलकम' के लिए अक्षय कुमार के स्टाफ को दिए गए वेतन से भी कम फीस दी गई थी। इतना ही नहीं अभिनेता को उसी होटल में ठहराया गया, जिसमें अक्षय का स्टाफ रुका था।
बड़े सितारों पर ही होता है खर्चा- मुश्ताक
हाल ही में एक पॉडकास्ट में मुश्ताक से फिल्म 'वेलकम' में उन्हें अक्षय की तुलना में कम वेतन मिलने पर विचार पूछे गए। ऐसे में उन्होंने कहा, "मेरा वेतन तो अक्षय के स्टाफ से भी कम रहा होगा। हमारी फिल्में बड़े सितारों पर खर्चा करती हैं और हम अकेले इकोनमी क्लास में यात्रा कर निर्माताओं द्वारा दिए गए होटल में रहते हैं।" अभिनेता ने बताया कि दुबई में उन्हें और अक्षय के स्टाफ को एक होटल में ठहराया गया था।
अभिनेता ने कही अब बदलाव आने की बात
मुश्ताक का कहना है कि अब फिल्म निर्माता इस असमानता को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं 'स्त्री 2' कर रहा हूं। मुझे वहां बहुत प्यार मिलता है और वे सभी का ख्याल रखते हैं। हमने साथ में खूब मजे किए। मैंने सीरीज रेलवे मेन की, वो अनुभव भी अच्छा था। प्रोडक्शन वालों ने बहुत सम्मान दिया।" अभिनेता मानते हैं कि नई पीढ़ी के प्रोडक्शन से जुड़े लोग और अभिनेता समानता की ओर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
2007 में आई थी 'वेलकम'
फिल्म 'वेलकम' 2007 में आई थी, जिसमें मुश्ताक ने बालू का किरदार निभाया था। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर जैसे सितारे भी शामिल थे। इसके बाद 2015 में फिल्म का सीक्वल 'वेलकम बैक' आया, जिसमें अक्षय की जगह जॉन अब्राहम ने ले ली थी। अब तीसरे भाग 'वेलकम टू द जंगल' के साथ अक्षय वापसी करने वाले हैं, जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
इन सितारों ने भी वेतन समानता पर की बात
उर्मिला मातोंडकर ने कुछ समय पहले ही काम के हिसाब से फीस देने की मांग की थी तो काजोल ने भी वेतन समानता पर तंज कसा था। प्रियंका चोपड़ा को तो 22 साल के करियर में पहली बार वेब सीरीज 'सिटाडेल' के लिए पुरुष सह-अभिनेता के बराबर फीस मिली थी। इनके अलावा दीपिका पादुकोण, जया बच्चन, सामंथा रुथ प्रभु, अदिति राव हैदरी और विद्या बालन सहित कई सितारे भी इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं।