संजय ने किया कंफर्म, 'मुन्ना भाई MBBS' का बनेगा तीसरा पार्ट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर 'मुन्ना भाई MBBS' बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी में से एक हैं।
इसके दोनों सीक्वल ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐसे में इसके तीसरे भाग का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फैन्स इस सवाल को लेकर भी असमंजस में थे कि क्या 'मुन्ना भाई' का सीक्वल बनेगा भी या नहीं?
अब इस पर संजय ने खुद रिएक्शन दिया है।
समय
अगले साल के अंत तक शुरू होगी 'मुन्ना भाई MBBS' की शूटिंग
अपनी आने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे संजय ने खुलासा किया कि 'मुन्ना भाई MBBS' बनने जा रही है। संजय ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
संजय के मुताबिक, राजकुमार हिरानी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
संजय ने यह भी बताया कि जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया जाएगा।
अभिनेता ने बताया कि अगले साल के अंत तक फिल्म के फ्लोर पर जाने की संभावना है।
लंबा गैप
लगभग 13 साल बाद बनने जा रहा तीसरा भाग
'मुन्ना भाई MBBS' की बात करें तो इसका पहला भाग 2003 में आया था। इसके पहले भाग में संजय-अरशद के अलावा ग्रेसी सिंह लीड रोल में दिखाई दीं थीं।
मुन्ना-सर्किट (संजय-अरशद) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
दूसरा भाग साल 2006 में आया था। इसमें लीड अभिनेत्री के तौर पर विद्या बालन दिखाईं दीं थीं।
दोनों ही भागों को राजकुमार ने डायरेक्ट किया था।
अब लगभग 13 साल बाद इसका तीसरा भाग बनने जा रहा है।
अन्य फिल्म
कल रिलीज़ होगी संजय दत्त की 'प्रस्थानम'
फिल्म 'प्रस्थानम' की बात करें तो यह शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है। इसमें संजय के साथ अमायरा दस्तूर, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और अली फजल नजर आने वाले हैं।
इसे देवा कट्टा ने डायरेक्ट किया है।
वहीं, राजकुमार की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'संजू' थी। फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 341.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
'संजू' में संजय का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था।