LOADING...
मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

Jun 16, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी काफी समय से अपनी वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खास बात यह है कि यह मुनव्वर के करियर की पहली सीरीज है, जिसकी दर्शक लंबे समय से राह देख रहे हैं। अब 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मुनव्वर पाइरेसी की दुनिया के बादशाह के अवतार में नजर आ रहे हैं। आइए जानें 'फर्स्ट कॉपी' कब और कहां रिलीज होगी।

फर्स्ट कॉपी

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार 

'फर्स्ट कॉपी' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन MX प्लेयर पर होगा। इस सीरीज को आप 20 जून, 2025 में अमेजन MX प्लेयर पर मुफ्त में देख पाएंगे। अमेजन MX प्लेयर ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'नाम फर्स्ट कॉपी है, लेकिन यह शो 100% ओरिजिनल है।' मुनव्वर के अलावा इस सीरीज में गुलशन ग्रोवर, मेयांग चांग, ​​साकिब अयूब, क्रिस्टल डिसूजा और आशी सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फरहान पी जम्मा ने इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट