मुनव्वर फारूकी के बेटे को हुई थी गंभीर बीमारी, बोले- मैं 30-40 मिनट तक कांपता रहा
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में मुनव्वर ने उस दौर को याद किया, जब उनके बेटे को एक गंभीर बीमारी हो गई थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें अपने बेटे की इस समस्या के बारे में पता चला, उनकी हालत खराब हो गई थी। उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे। फिर किसी तरह उन्होंने उधार लेकर बेटे का इलाज कराया था।
मेरे बेटे को हो गई थी कावासकी नाम की बीमारी
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुन्ववर ने कहा, "मेरे बेटे मिकैल को कावासाकी नाम की एक गंभीर बीमारी हो गई थी। उस समय उनके पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। इस घटना ने मेरी जिंदगी पर गहरा असर डाला। मेरा बेटा सिर्फ डेढ़ साल का था, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। शुरुआती 2-3 दिनों में हालत में सुधार नहीं हुआ तो मुझे अस्पताल जाना पड़ा। वो स्थिति आज भी मुझे डराती है।"
मेरी जेब में बस 700-800 रुपये थे
मुन्ववर बोले, "इलाज के लिए 3 इंजेक्शन चाहिए थे। एक की कीमत 25,000 रुपये थी। मेरे पास केवल 700-800 रुपये थे। इन 3 इंजेक्शन के लिए 75,000 रुपये की जरूरत थी, जिससे मैं बेहद परेशान हो गया था।" मुनव्वर ने याद किया कि वह डॉक्टर से बात करते हुए शांत दिखने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने डॉक्टर को पैसे आने का आश्वासन दिया, लेकिन बाहर निकलने के बाद वह 30-40 मिनट तक सन्न रह गए। वह डरे हुए थे।
कहां से किया पैसों का इंतजाम?
मुनव्वर बेटे की हालत और पैसों की कमी से अंदर ही अंदर टूट चुके थे। उस मुश्किल घड़ी में उन्होंने वहां से पैसे उधार मांगे, जहां वह पहले काम किया करते थे। मुनव्वर मुंबई सेंट्रल गए और 3 घंटे के अंदर पैसे लेकर अस्पताल लौटे। इलाज का खर्च तो पूरा हो गया, लेकिन उनकी उस दिन उनकी मुस्कान गायब हो गई थी, क्योंकि उनके लिए ये सिर्फ पैसों की बात नहीं थी, बल्कि अपने बेटे की जिंदगी का सवाल था।
मुनव्वर ने इस घटना से लिया ये सबक
मुनव्वर के मुताबिक, इस अनुभव ने उनको जिंदगी का एक अहम सबक सिखाया। इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि भविष्य में वह खुद को कभी इतनी आर्थिक तंगी में नहीं आने नहीं देंगे। उन्होंने खुद को इस काबिल बनाने का फैसला किया कि कभी किसी से मदद मांगने की जरूरत न पड़े। मुनव्वर स्टैंड-अप कॉमेडी, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से खूब पैसा कमाते हैं। 'बिग बॉस 17' जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे।
8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं मुनव्वर
इसी साल सितंबर में मुनव्वर ने मुंबई में अपने लिए एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा था। इसकी कीमत 6.09 करोड़ रुपये है। इसमें 3 पार्किंग स्पेस और हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर की कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये से अधिक है।