मुनव्वर फारूकी बने 'बिग बॉस 17' के विजेता, अभिषेक कुमार रहे रनर अप
'बिग बॉस 17' के रोमांचक सफर के बाद आखिरकार विजेता की घोषणा हो गई है। मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस' की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। सलमान खान ने खूब मस्ती और रोमांच के बाद मुनव्वर को विजेता घोषित किया। धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के साथ 'बिग बॉस 17' का सफर खत्म हुआ। अभिषेक कुमार शो के रनर अप रहे और मुनव्वर के साथ 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकले।
ऐसा था मुनव्वर का सफर
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर इस सीजन के सबसे चर्चित प्रतिभागियों में शुमार हैं। शो में अपने रिश्तों के अलावा वह घर के बाहर के रिश्तों के लिए भी चर्चा में रहे। शो में आयशा खान की एंट्री से उन्हें बड़ा झटका लगा। आयशा के अनुसार शो में आने से पहले वह उनके साथ रिश्ते में थे, लेकिन शो में नाजिला को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे थे। शो से निकलने से पहले मुनव्वर ने अपनी सभी गलतियों की माफी मांगी।
कौन हैं मुनव्वर?
मुनव्वर एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वह अपने राजनीतिक व्यंगों से चर्चा में आए थे। जनवरी 2021 में मुनव्वर को कॉमेडी की आड़ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर लोग दो भागों में बंट गए थे। मुनव्वर, कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉकअप' के विजेता भी रह चुके हैं। इससे पहले उनके 'बिग बॉस OTT 2' और 'खतरों के खिलाड़ी' में आने की भी चर्चा होती रहती थी।
ये सदस्य थे शो के फाइनलिस्ट
फिनाले वीक शुरू होने के बाद से ही प्रशंसकों को 'बिग बॉस 17' के विजेता की घोषणा का इंतजार था। सोशल मीडिया पर हर फाइनलिस्ट का नाम ट्रेंड कर रहा था। आम दर्शकों से लेकर से टीवी और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां भी अपने-अपने पसंदीदा प्रतिभागी का समर्थन कर रहे थे। 'बिग बॉस 17' के उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद मुनव्वर, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी।
टॉप-3 में नहीं पहुंच पाईं अंकिता लोखंडे
अंकिता ट्रॉफी की मजबूत दावेदारों में से एक थीं। टीवी अभिनेत्री होने के नाते उनका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि वह शो की विजेता बनेंगी। हालांकि, दर्शक तब हैरान रह गए, जब वह टॉप-3 की रेस से बाहर हो गईं। फिनाले में ट्रॉफी की रेस से सबसे पहले अरुण बाहर हुए। वह टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाए। मन्नारा टॉप-3 तक पहुंचने के बाद विजेता की रेस से बाहर हो गईं।
फिनाले का आकर्षण बने ये मेहमान
'बिग बॉस' का फिनाले प्रतिभागियों की मस्ती के साथ ही फिल्मी सितारों से भी सजा रहा। शो में अजय देवगन और आर माधवन अपनी फिल्म 'शैतान' का प्रचार करने पहुंचे थे। उनके अलावा माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी अपने आने वाले रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' का प्रचार करने पहुंचे थे। फिनाले में सलमान ने विक्की जैन की मां के साथ खूब मस्ती की। शो में भारती-हर्ष, ऑरी, अब्दु रोजिक, कृष्णा अभिषेक ने भी दर्शकों को खूब लोटपोट किया।