LOADING...
मुमताज ठुकरा चुकीं टीवी के सैकड़ों प्रस्ताव, बोलीं- पैसा फेंको; तमाशा देखो
मुमताज ने ठुकराए टीवी के सैकड़ों प्रस्ताव

मुमताज ठुकरा चुकीं टीवी के सैकड़ों प्रस्ताव, बोलीं- पैसा फेंको; तमाशा देखो

Dec 20, 2025
07:55 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज भले ही फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपनी दो टूक बयानबाजी को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने टीवी में काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया। मुमताज ने बताया कि वो कम फीस की वजह से छोटे पर्दे से दूरी बनाए रखती हैं। मुमताज ने ये भी बताया कि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र संग टीवी पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उन्होंने 18 से 20 लाख रुपये लिए थे।

खुलासा

'इंडियन आइडल' में शिरकत करने के लिए मुमताज को मिले 18-20 लाख

साल 2023 में धर्मेंद्र और मुमताज करीब 50 साल बाद पहली बार साथ टीवी पर दिखे थे। दोनों 'इंडियन आइडल' के 13वें सीजन में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। हाल ही में मुमताज ने इस अनुभव पर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें टीवी पर ज्यादा नजर आना पसंद नहीं है, क्योंकि आमतौर पर वहां उन्हें उनकी मेहनत के मुताबिक भुगतान नहीं मिलता। उनके मुताबिक, शो में शिरकत करने के लिए उन्होंने 18-20 लाख रुपये की फीस ली थी।

दो टूक

अपनी कीमत से समझौता किसी सूरत में नहीं करेंगी मुमताज

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर मुमताज ने कहा कि आज भी उन्हें टीवी पर आने के प्रस्ताव मिलते हैं। उन्होंने बताया कि वो बस टीवी पर पहली और आखिरी बार धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उनसे 100 से ज्यादा बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उनकी अपनी तय फीस है। कोई कम पैसों में करे या मुफ्त में शो में जाए, ये उनकी मर्जी है, लेकिन वो अपनी कीमत से समझौता नहीं करतीं।

Advertisement

फीस

"पैसा फेंको, तमाशा देखो"

मुमताज ने कहा, "अपनी फीस को लेकर सख्ती हमेशा मेरे पेशेवर जीवन का हिस्सा रही है, यहां तक कि अपने करियर के सबसे शानदार दौर में भी। मैंने टीवी वालों से हजार बार कहा है कि यही मेरी कीमत है। मैं 20-25 हजार रुपये तक कम कर सकती हूं, उससे ज्यादा नहीं। उन्होंने कहा कि वो इतना नहीं दे सकते तो मैंने भी शो नहीं किया। मैं करना ही नहीं चाहती। अपना एक ही सिद्धांत है पैसा फेंको, तमाशा देखो।"

Advertisement

फिल्में

धर्मेंद्र के साथ मुमताज ने दीं कई यादगार फिल्में

बता दें कि मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी अपने समय की सबसे लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थी। उन्होंने 'काजल', लोफर' और 'झील के उस पार' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है। पिछले दिनों मुमताज ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को याद कर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि भी दी थी। हिंदी सिनेमा में मुमताज न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपनी खूबसूरती और डांस के लिए भी मशहूर रहीं।

Advertisement