जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'मुंबई सागा' 19 मार्च को होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
जॉन और इमरान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' को इस साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
संजय गुप्ता के निर्देशन की यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता (व्हाइट फेदर फिल्म्स) और संगीता अहीर के समर्थन से निर्मित हो रही है।
इसमें काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और प्रतीक बब्बर भी दिखेंगे।
बयान
अन्य फिल्मों की कहानी से अलग होगी इस फिल्म की कहानी- संजय
इस फिल्म की स्क्रिप्ट को भी संजय ने ही लिखा है। संजय हमेशा इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते थे।
एक बार उन्होंने अपने बयान में कहा था, "मैं आश्वस्त था कि हमारे पास ऐसी कहानी है, जिसे लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे।"
अपने बयान में आगे उन्होंने कहा था कि फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों की कहानी से बिल्कुल अलग होगी। इस फिल्म में जॉन और इमरान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
जानकारी
जॉन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना लुक
जॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म का टीजर कल जारी होगा। इस पोस्टर में जॉन का बैक लुक दिखाया गया है। इसमें वह पीठ दिखाते हुए बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जॉन का ताजा लुक
Get ready for the biggest Saga of the year, #MumbaiSaga, teaser out tomorrow! 🔥 pic.twitter.com/GxowGofVFL
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 23, 2021
भूमिका
फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे जॉन
फिल्म में फैंस को 80-90 के दशक वाले सेट और दृश्य देखने को मिल सकते हैं। इस फिल्म में बॉम्बे से लेकर मुंबई तक के बदलाव को दिखाया जाएगा।
फिल्म में जॉन को मुंबई के एक गैंगस्टर गणपत राम भोंसले की भूमिका में देखा जाएगा। वहीं, हाशमी एक पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट पिछले साल जून में टाल दी गई थी। अब फिल्म का ताजा टीजर बुधवार को जारी होगा।
कथन
फिल्म की कहानी देश के प्रत्येक नागरिक से जुड़ी है- निर्माता
निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने बयान में कहा, "अब समय आ गया है कि हम हम बड़े पर्दे की ओर रूख कर सकते हैं। इससे बेहतर क्या हो सकता है कि 'मुंबई सागा' जैसी फिल्म से इसकी शुरुआत होने जा रही है। फिल्म की कहानी देश के प्रत्येक नागरिक की कहानी से जुड़ी है।"
उन्होंने आगे कहा कि हमने इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है।