LOADING...
'अंबानी की शादी में बम' का पोस्ट, मुंबई पुलिस ने एक्स से मांगा ब्योरा
अंबानी की शादी में बम की बात से एक्शन में पुलिस

'अंबानी की शादी में बम' का पोस्ट, मुंबई पुलिस ने एक्स से मांगा ब्योरा

Jul 15, 2024
01:15 pm

क्या है खबर?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में है। हालांकि, इस बीच बम की एक धमकी से पुलिस एक्शन में आ गई है। दरअसल, एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मेरे मन में एक विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो आधी दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी। एक पिन कोड में अरबों-खरबों खत्म।' खबर है कि अब पुलिस उस यूजर की तलाश में जुट गई है।

जांच

यूजर की तलाश में पुलिस

यह पोस्ट FFSFIR नाम के यूजर ने किया था। इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने वैवाहिक स्थल पर आसपास के इलाकों में सुरक्षा और बढ़ा दी। मुंबई पुलिस की साइबर टीम इस अकाउंट से पोस्ट करने वाले एक्स यूजर का ब्योरा जुटाने में लगी है। इस संबंध में एक्स से भी ब्योरा मांगा गया है। बता दें कि इससे पहले एक यूट्यूबर और एक बिजनेसमैन ने अंबानी की शादी में घुसने की कोशिश की थी।

जानकारी

12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी

अनंत-राधिका ने 12 जुलाई को शादी की थी। 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह रखा गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार, खिलाड़ी और राजनेता पहुंचे थे। 'शुभ आशीर्वाद' के बाद 14 जुलाई यानी रविवार को रिसेप्शन रखा गया था।