Page Loader
सैफ अली खान हमला मामले में 1,000 पन्नों की चार्जशीट दायर, हुए ये बड़े खुलासे
सैफ अली खान मामले में चार्जशीट दायर

सैफ अली खान हमला मामले में 1,000 पन्नों की चार्जशीट दायर, हुए ये बड़े खुलासे

Apr 09, 2025
09:36 am

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में कई सबूतों सहित 1,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूतों को इस चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है। यह चार्जशीट 1,000 से ज्यादा पन्नों की है। आइए जानें जांच में क्या कुछ सामने आया है।

खुलासा

चाकू को लेकर हुआ ये अहम खुलासा

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस चार्जशीट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले कई सबूत शामिल हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब कि उस रिपोर्ट का भी जिक्र है, जो यह बताती है कि घटनास्थल से, सैफ के शरीर से और आरोपी के पास से चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वो तीनों एक ही हैं। मतलय यह कि एक ही चाकू के 3 टुकड़े हुए हैं और सभी एक हैं।

फिंगरप्रिंट

मैच हो गए फिंगरप्रिंट

जांच के दौरान पुलिस को मिले आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी चार्जशीट में जिक्र है। पुलिस को जांच में आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान मिले थे। इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भागते वक्त का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। जांच के करीब 3 महीने बाद पुलिस ने यह चार्जशीट दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि शरीफुल ने सैफ पर चाकू से कई हमले किए थे।

हमला

कब हुआ था सैफ पर हमला?

सैफ के घर हमले की घटना 16 जनवरी को हुई थी, जब हमले का आरोपी उनके घर में घुस गया था। आरोपी सैफ के घर चोरी के मकसद घुसा था। परिवारवालों को बचाने के लिए सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया था। इस घटना में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दावा

आरोपी ने खुद को बताया था 'निर्दोष'

5 दिनों तक इलाज चलने के बाद 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था। दूसरी ओर मार्च 2025 में आरोपी ने मुंबई सत्र अदालत में याचिका दायर कर खुद को निर्दोष बताया था और जमानत की मांग की थी। उसने दावा किया था कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।