
वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' की रिलीज डेट जारी, सामने आएगी मुंबई हमले की अनसुनी दास्तां
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से काल्पनिक मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' सुर्खियों में है। इस सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
ऐलान
9 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी सीरीज
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने पोस्ट में लिखा, 'उन्होंने लोगों को बचाने के लिए जी-जान लगा दी। 'मुंबई डायरीज' 9 सितंबर को आपके सामने आएगी।'
मुंबई हमले की घटना सुरक्षा बलों, पुलिस और इस हमले में फंसे लोगों के नजरिए से फिल्मों और वेब सीरीज के माध्यम से दिखाया जाती रही है, लेकिन उस दौरान डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को किन मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, यह एंगल अब 'मुंबई डायरीज 26/11' में दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
whatever it took, they stood tall and united! #MumbaiDiariesOnPrime, new series, sept 9.@nikkhiladvani @monishaadvani @madhubhojwani @nikgonsalves @EmmayEntertain @mohituraina @konkonas @shreya_dhan13 @Mrunmayeeee @natashabharadwa @satyajeet_dubey @tinadesai07 pic.twitter.com/TfjTHmZi1u
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 18, 2021
स्टारकास्ट
सीरीज में काम कर रहे हैं ये कलाकार
निखिल आडवाणी इस सीरीज के निर्देशक और को-प्रोड्यूसर हैं। कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार सीरीज में अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
'मुंबई डायरी 26/11' में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर, 2008 को शहर में हुए आतंकी हमलों के दौरान पीड़ितों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था।
बयान
वेब सीरीज को लेकर क्या बोले थे निखिल आडवाणी?
निखिल आडवाणी ने कहा था, "हम मुंबईकर अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि उस भयावह रात हम कहां थे, जब इस विनाशकारी घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था। किसी भी शो या फिल्म में इस हमले के दौरान अस्पतालों के पक्ष पर ध्यान नहीं दिया गया।"
उन्होंने कहा, "इस सीरीज में बहादुर डॉक्टरों के अच्छे काम की सराहना दिखाई जाएगी, जिन्होंने इस आतंकी हमले के समय घायलों की जान बचाने के लिए बिना थके परिश्रम किया।"
जानकारी
ये हैं मुंबई हमले पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज
26/11 हमले पर सबसे पहले राम गोपाल वर्मा ने कैमरा घुमाया था और 'द अटैक्स ऑफ 26/11' नाम से एक फिल्म लेकर आए थे।
ZEE5 ने इस घटना पर एक सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज- 26/11' बनाई।
'ताजमहल' नाम से आई एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में इस घटना को होटल ताज में फंसे लोगों और पीड़ितों के नजरिए से पेश किया गया था, वहीं 'होटल मुंबई' में ताज के स्टाफ और मेहमानों के पहलू को रेखांकित किया गया था।