'मैदान' की रिलीज से पहले निर्माता बोनी कपूर को झटका, कोर्ट ने दिया ये आदेश
इन दिनों फिल्म 'मैदान' सुर्खियों में है और इसी के साथ-साथ निर्माता बोनी कपूर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले दिनों सुनने में आया था कि एक विक्रेता ने बोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप था कि बोनी ने 1 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। अब खबर है कि कोर्ट ने बोनी को 96 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। आइए पूरा मामला जान लेते हैं।
लगा था 1 करोड़ रुपये का बिल न भरने का आरोप
एक विक्रेता ने बोनी पर 'मैदान' के निर्माण के दौरान उपकरणों की आपूर्ति के लिए 1 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। अब इस पर कोर्ट का फैसला आया है और कोर्ट ने जल्द से जल्द बोनी को बकाया पैसे चुकाने का आदेश दिया है। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने अपने फैसले में कहा कि निर्माता जल्द से जल्द उन्हें प्रदान की गईं सेवाओं के लिए 96 लाख रुपये का भुगतान करें।
"सच्चाई की हमेशा जीत होती है"
फैसले के बाद विक्रेता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "बोनी ने 2 साल से अधिक समय तक भुगतान रोके रखने के बाद भी ब्याज का भुगतान करने से इनकार कर दिया था। अंत में जीतता वाे ही है, जो सही है।" उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि इस इंडस्ट्री में लोग यह समझेंगे कि किसी का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए या उन्हें धमकाया नहीं जाना चाहिए। उन्हें उनका वो हक मिलना चाहिए, जिसके लिए वो मेहनत करते हैं।"
बोनी ने कानूनी नोटिस का भी नहीं दिया था जवाब
मेहेराफ्रिन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निनाद नयामपल्ली ने बोनी के खिलाफ मुंबई के डिंडोशी में एक सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। ईद पर 'मैदान' की रिलीज को रोकने की भी मांग की है। शुरुआत में उनके बिलों का भुगतान किया गया, लेकिन 2020 के बाद पेमेंट आनी बंद हो गई। निर्माता ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका बकाया जल्द ही चुका दिया जाएगा, लेकिन कानूनी नोटिस जारी करने के बाद भी उनका कोई जवाब नहीं आया।
11 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी 'मैदान'
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। अमित शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 11 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आ रही है। इसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद की भूमिका में हैं। गजराज राव भी इसका हिस्सा हैं।