तनुश्री दत्ता ने खोली नाना पाटेकर की पोल, कहा- वो नरक की आग में जलेगा
क्या है खबर?
लगभग 7 सालों बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि नाना पाटेकर को उन पर लगे #MeeToo के आरोपों से कोर्ट ने बरी कर दिया है।
दूसरी तरफ तनुश्री दत्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर दावा किया कि केस बंद नहीं हुआ है और फर्जी खबरें चलाईं जा रही हैं कि वो केस हार गई हैं।
आदए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
प्रतिक्रिया
भोले बाबा ने मेरी लाज रख ली- तनुश्री
खबर आई कि 7 साल पुराने #Meetoo मामले में मुंबई कोर्ट का फैसला आ गया है। केस बंद कर दिया गया है।
उधर तनुश्री सोशल मीडिया पर कुछ और ही कहानी कह रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'भोले बाबा ने मेरी लाज रख ली। सभी के लिए मेरे पास एक अच्छी खबर है। नाना पाटेकर समेत अन्य के खिलाफ यौन शोषण से जुड़ी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जो बी-समरी रिपोर्ट फाइल की थी, उसे कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है।'
दावा
तनुश्री बोलीं- हम केस जीत गए
अभिनेत्री ने लिखा, 'पुलिस ने 2019 में केस बंद करने की कोशिश की थी। ये कहकर कि आरोप झूठे हैं, जबकि मेरे गवाहों को नाना के गुंडे और अंडरवर्ल्ड के लोग धमकी दे रहे थे, लेकिन एक गवाह ने कोर्ट में बताया कि कैसे उस पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया। अब कोर्ट ने पुलिस की बी-समरी रिपोर्ट खारिज कर दी है। हम केस जीत गए हैं। अब मुंबई पुलिस को इस मामले में चार्जशीट फाइल करनी होगी।'
सबूत
तनुश्री ने लगाई कोर्ट के फैसले की कॉपी
तनुश्री ने लिखा, 'नाना की PR टीम फर्जी खबर फैलाने में लगी है कि फैसला उनके हक में आया है, जबकि मैं और मेरी टीम ये केस जीत चुकी है। मीडिया भी पूरी तरह से गलत खबर छाप रही है। कोर्ट ने बी-समरी रिपोर्ट कैंसिल कर दी है और चार्जशीट भी जल्द फाइल हो जाएगी, क्योंकि पुलिस के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं।'
तनुश्री ने कोर्ट के फैसले की कॉपी भी लगाई और बताया कि केस बंद नहीं हुआ है।
नाराजगी
ये झूठा आदमी किसी भी हद तक जा सकता है- तनुश्री
अभिनेत्री लिखती हैं, 'ये नाना पाटेकर इतना झूठा है कि कोर्ट के शब्दों को भी बदल रहा है। उसकी ओवरएक्टिंग, PR मशीनरी लोगों और इंडस्ट्री को हमेशा की तरह गुमराह कर रही है। ये आदमी किसी भी हद तक जा सकता है, ये साबित करने के लिए कि वो जीत गया है। वह इस साल खुद लोगों की आखों में नरक की आग में जलेगा। इसकी सही सजा तो अब शुरू होगी। सही चीज छापो। सब पैसे का खेल है।'
मामला
है क्या मामला?
अक्टूबर, 2018 में दायर अपनी शिकायत में तनुश्री ने नाना और 3 अन्य पर 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
इसी मुद्दे ने सोशल मीडिया पर #MeToo आंदोलन को हवा दी।
पुलिस ने 2019 में एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें कहा गया कि उसकी जांच में किसी भी आरोपी के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
जानकारी
तनुश्री ने कोर्ट से किया था ये अनुरोध
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा था कि FIR झूठी पाई गई। कानूनी शब्दों में ऐसी रिपोर्ट को 'बी-समरी' कहा जाता है। उस समय तनुश्री ने एक विरोध याचिका दायर कर कोर्ट से बी-समरी रिपोर्ट को खारिज करने का आग्रह किया था।