Page Loader
महिलाओं पर मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- औरतों का काम करना है #MeToo की वजह

महिलाओं पर मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- औरतों का काम करना है #MeToo की वजह

Oct 31, 2020
05:56 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। 'शक्तिमान' के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता ने अब महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके कारण वह मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, इन दिनों अचानक सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि #MeToo की असली वजह महिलाओं का घर से बाहर जाकर काम करना है।

बयान

घर संभालना है औरतों का काम- मुकेश खन्ना

इस वीडियो में अभिनेता #MeToo आंदोलन पर अपनी राय दे रहे हैं। इसमें वह कह रह हैं, "एक औरत का काम है घर संभालना। #MeToo की समस्या भी तब शुरू हुई जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया।" मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "आज औरतें, मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती हैं और समस्या यहीं से शुरू होती है। इस कारण घर के बच्चे को सबसे पहले मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।"

बयान

मर्द, मर्द होता है और औरत, औरत होती है- मुकेश खन्ना

'शक्तिमान' ने इस वीडियो में आगे कहा, "घर का बच्चा आया के साथ बैठकर 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' देखने को मजबूर हो जाता है।" इसमें वह आगे यह भी कह रहे हैं, "मर्द, मर्द होता है और औरत, औरत होती है।"

ट्विटर पोस्ट

देखिए मुकेश खन्ना का वीडियो

नाराजगी

सोशल मीडिया पर नाराज हुए मुकेश खन्ना के फैंस

अब मुकेश खन्ना अपने इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस कारण उनके फैंस भी उन पर काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। कई लोग तो उनके सभी सीरियल्स को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे हैं। हालांकि, इस वीडियो के कारण हुए विवाद पर अब तक मुकेश खन्ना की ओर से कोई भी सफाई नहीं दी गई है। अब देखना यह है कि वह इस पर क्या प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं।

चर्चा

'लक्ष्मी बम' टाइटल के कारण चर्चा में आए थे मुकेश खन्ना

कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' के टाइटल को लेकर नाराजगी जताई थी। हालांकि, बाद में इसका नाम 'लक्ष्मी' किए जाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की। खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि यह निर्माताओं ने सेंसेशन बढ़ाने के लिए किया था। उन्होंने कहा, "आप किसी और धर्म के साथ ऐसा नहीं करोगे। मुझे खुशी है कि अब आगे से हिन्दू धर्म में भी ऐसा नहीं होगा।"