...तो इस कारण मुकेश खन्ना ने आज तक नहीं की शादी, खुद बताई वजह
क्या है खबर?
बॉलीवुड और छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' बनकर बच्चे से बूढ़े तक हर वर्ग के दर्शकों के मन में खास जगह बनाई है। हालांकि, अपने करियर की अलावा वह अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं।
हमेशा से ही उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? अब खुद मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर एक वीडियो इंटरव्यू में इसकी वजह बनाई है।
बयान
पत्रकारों का पसंदीदा सवाल होता था मेरी शादी- मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने कहा, "शादी उनकी होती है जिनकी किस्मत में लिखी होती है। मेरे बोलने की आदत की वजह से बहुत विवाद हुए हैं। एक जमाने में पत्रकारों का पसंदीदा सवाल हुआ करता था- मुकेश खन्ना ने शादी की है या नहीं?"
उन्होंने कहा, "इंटरव्यू के आखिर में सभी पूछते थे कि सर आप शादी कब करेंगे?"
अभिनेता ने कहा, "कुछ लोग कहते थे कि मैंने शादी इसलिए नहीं की क्योंकि मैंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था।"
किस्मत
किस्मत में लिखी होती है शादी- मुकेश
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "मैं भीष्म पितामह के आदर्शों को मानता हूं, उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह जैसा बन सकूं।"
उन्होंने कहा, "मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने शादी न करने की प्रतिज्ञा नहीं ली, लेकिन मैं मानता हूं कि शादी आपकी किस्मत में ही लिखी होती है। शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपरवाला लिखकर भेजता है। इसमें दो लोगों के भाग्य मिलते हैं।"
बयान
खत्म करो मेरी शादी पर कॉन्ट्रोवर्सी- मुकेश
मुकेश खन्ना ने कहा, "मेरी शादी होना होगी तो हो जाएगी। अब तो मेरे लिए कोई लड़की पैदा होने वाली नहीं है। शादी मेरा निजी मामाला है। मेरी कोई पत्नी नहीं है, इसलिए अब मेरी शादी का कॉन्ट्रोवर्सी को यहीं खत्म करते हैं।"
विवादित बयान
हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है मुकेश
मुकेश खन्ना हमेशा से इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों के कारण जाने जाते हैं। अक्सर वह किसी न किसी वजह से सितारों की फटकार लगाते दिखते हैं।
कुछ दिनों से वह फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो में 'महाभारत' की स्टार कास्ट में बुलाया था, लेकिन मुकेश ने इसका हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।
उन्होंने इस शो को "वाहियात और वलगर" तक कहा था।