LOADING...
सलमान खान की इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं मृणाल ठाकुर, जानिए फिर क्या हुआ
'सुल्तान' के लिए पहली पसंद थीं मृणाल ठाकुर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mrunalthakur)

सलमान खान की इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं मृणाल ठाकुर, जानिए फिर क्या हुआ

Aug 01, 2025
12:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म 'लव सोनिया' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। वह कुछ मराठी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं मृणाल अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद थीं?

पसंद

'सुल्तान' में पसंद की थी गई सलमान और अनुष्का की केमिस्ट्री 

साल 2016 में आई सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बढ़िया प्रदर्शन किया। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। इसमें सलमान की जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ बनी थी, लेकिन 'सुल्तान' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद अनुष्का नहीं, बल्कि मृणाल थीं। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने किया था। अभिनेता ने यह भी था बताया कि आखिर उन्हें फिल्म में क्यों नहीं लिया गया।

कारण

'बिग बॉस 15' के सेट पर सलमान ने खोला राज 

जब 'बिग बॉस 15' में मृणाल अपनी एक फिल्म का प्रचार करने आई थीं तो सलमान ने उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि अनुष्का से पहले मृणाल को फिल्म 'सुल्तान' के लिए कास्ट किया गया था, लेकिन उस समय वह पहलवान जैसी नहीं दिखती थीं, इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया। सलमान ने कहा था, "मैं आपको मृणाल के बारे में एक दिलचस्प बात बताने जा रहा हूं। दरअसल, वह 'सुल्तान' की असली स्टार थी।"

फिल्म

पहलवान जैसी नहीं लग रही थीं मृणाल- सलमान 

सलमान ने कारण बताते हुए आगे कहा था, "मृणाल निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ मेरे फार्म हाउस मिलने आई थीं, लेकिन यह पहलवान जैसी नहीं दिखती थीं। इसलिए हम साथ काम नहीं कर पाए।" 'सुल्तान' ने दुनियाभर में 607.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था। रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

आगामी फिल्में

ये हैं मृणाल की आगामी फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसके हीरो अजय देवगन हैं। मृणाल के पास फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' भी है। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। मृणाल जल्द ही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'पूजा मेरी जान', 'तुम ही हो' और 'AA22xA6' भी शामिल हैं।