मृणाल ने पढ़े साउथ इंडस्ट्री की तारीफ में कसीदे, बोलीं- यहां होता है अपने जैसा व्यवहार
मृणाल ठाकुर इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने बीते साल 'सीता रामम' से दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी अदाकारी देख हर कोई उनका मुरीद हो गया था। यह फिल्म मृणाल के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी और अब वह जल्द ही साउथ की कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने साउथ सिनेमा में काम करने का अनुभव साझा किया।
साउथ में समझ हुई विकसित- मृणाल
मृणाल ने साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हुए कहा, "साउथ में काम करने से सिनेमा और एक अभिनेता के रूप में मेरे दृष्टिकोण का विस्तार हुआ है। इससे मुझे एहसास हुआ कि सिनेमा बेशक वैश्विक है, लेकिन हर जगह और भाषा की अपनी बारीकियां होती हैं।" उन्होंने कहा, "लव सोनिया में मैंने इंटरनेशनल टीम के साथ काम किया और यह मेरे लिए सीखने का एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव था, लेकिन साउथ ने मेरी समझ को विकसित किया है।"
फिल्म निर्माण की प्रक्रिया होती है अनोखी- मृणाल
मृणाल ने साउथ की फिल्मों में हर किरदार को दिए जाने वाले महत्व की सराहना करते हुए कहा कि यहां हर किरदार की अपनी गहराई होती है। उन्होंने कहा, "साउथ में फिल्म निर्माण की प्रक्रिया भी बहुत अनोखी है। वहां के मेकर्स के पास कहानियां कहने का अलग और सहज तरीका है। साउथ में शूटिंग में समय लगता है, लेकिन यहां हर बारीकी पर ध्यान रखा जाता है। बतौर कलाकार मेरी लिए यहां काफी कुछ सीखने वाला है।"
अभिनेत्री को यह बात लगती है सबसे अच्छी
मृणाल ने बताया कि उन्हें सबसे अच्छी बात यह लगती है कि पूरी प्रोडक्शन टीम एक नए व्यक्ति, जिसे उनकी भाषा भी नहीं आती है, के साथ अपने जैसा व्यवहार करती है। अभिनेत्री अब विजय देवरकोंडा के साथ 'SVC 54' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने अभिनेता की तारीफ करते हुए कहा, "मैं विजय को काफी समय से जानती हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और कैमरे के सामने आते ही उनमें गजब का स्पार्क आ जाता है।"
छोटे पर्दे से की थी मृणाल ने शुरुआत
मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। वह 'कुमकुम भाग्य' सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2018 में 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा। मृणाल 'जर्सी', 'सुपर 30' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं मृणाल
मृणाल विजय के साथ 'SVC 54' के अलावा नानी के साथ नजर आने वाली हैं। यह मृणाल और नानी की पैन इंडिया फिल्म 'हाय नाना' है, जिसे हिंदी में 'हाय पापा' के नाम से जाना जाएगा। फिल्म का टीजर हाल ही में जारी हुआ था और यह इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेत्री ईशान खट्टर के साथ 'पिप्पा' में भी दिखाई देंगी, जिसकी रिलीज डेट में कई बार बदलाव हो चुका है।