
मृणाल ठाकुर ने तेलुगु अभिनेता संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये कौन है?
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचौली' 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसमें परेश रावल भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब इस बीच मृणाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
सोशल मीडिया पर यह खबर फैली हुई है कि मृणाल एक तुलेगु अभिनेता के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
मृणाल ने खुद अपनी शादी की खबरों को अफवाह बताया है।
बयान
मृणाल ने खबरों को बताया अफवाह
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, मृणाल की शादी की खबरें वायरल होने के तुरंत बाद अभिनेत्री ने स्पष्टीकरण जारी किया।
उन्होंने कहा, "मुझे उन सभी डिजाइनरों, मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों का दिल तोड़ने के लिए बहुत खेद है, जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे और मुझे एक तेलुगु अभिनेता के साथ शादी करने के लिए बधाई दे रहे हैं। मैं भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है। यह एक अफवाह है।"
बयान
जल्द करूंगी शादी- मृणाल
मृणान ने आगे कहा, "मुझे सिर्फ जल्द शादी करने का आर्शीवाद मिला था। मैं बता नहीं सकती यह अफवाह कितनी हास्यास्पद है। होगी शादी जल्द ही बस लड़का आप ढूंढ लेना। बस बता देना मुझे। लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना।"
बता दें, हाल ही में एक अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान दिग्गज निर्माता अल्लू अरविंद ने मृणाल को जल्द शादी होने का आर्शीवाद दिया था, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मृणाल जल्द शादी करने वाली हैं।