चिरंजीवी की 'मेगा157' का हिस्सा बनीं मृणाल ठाकुर, इतनी ली फीस
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर को पिछली बार 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में मृणाल 'पूजा मेरी जान', 'आंख मिचौली' और 'पिप्पा' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी।
इसके अलावा उनकी झोली में कई तेलुगु फिल्में भी हैं, जिसमें नानी की 'हाय नन्ना' और वरुण तेज की 'मटका' शामिल हैं।
अब मृणाल के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है, जिसमें वह सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
मृणाल
निर्माताओं ने किया मृणाल से संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृणाल सुपरस्टार चिरंजीवी की 'मेगा157' का हिस्सा बन गई हैं। निर्माताओं ने मृणाल से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
इसका निर्देशन वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने 'बिंबिसार' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।
'मेगा 157' यूवी क्रिएशन के बैनर तले और वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और विक्रम रेड्डी द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी।
'मेगा157' के लिए मृणाल ने 4 करोड़ रुपये लिए हैं। हालांकि, खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
भोला शंकर
आखिरी बार 'भोला शंकर' में नजर आए थे चिरंजीवी
चिरंजीवी को आखिरी बार 'भोला शंकर' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
80 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'भोला शंकर' ने 42.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
इसका निर्देशन मेहर रमेश ने किया था।