बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का संघर्ष जारी
क्या है खबर?
आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी 'मिसेस चटर्जी वर्सेज नार्वे' सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
फिल्म में सागरिका भट्टाचार्य की कहानी को रानी मुखर्जी ने काफी शानदार तरीके से पेश किया है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने छठे दिन महज 1.45 करोड़ रुपये कमाए। इससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.87 करोड़ रुपये हो गया है।
रानी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का अब तक का कारोबार
इस फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 2.26 और रविवार को 2.89 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को यह फिल्म 91 लाख रुपये में सिमट कर रह गई।
अपनी रिलीज के पांचवें दिन फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है, जो एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है।