बॉक्स ऑफिस: 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को नहीं मिल रहे दर्शक, जानिए कुल कमाई
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' बीते 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म ने महज 16.33 करोड़ रुपये की कमाई की है। अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने कुल 60 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म अभी भी थिएटर्स में बनी हुई है, लेकिन यह बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही है। सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म को समीक्षकों ने जरूर सराहा है।
पूरे देश से भिड़ जाती है एक भारतीय मां
इससे पहले सोमवार को भी फिल्म ने 60 लाख रुपये कमाए थे। ऐसे में अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.33 करोड़ रुपये हो गया है। निर्देशक आशिमा छिब्बर ने सागरिका भट्टाचार्य की सच्ची कहानी को बखूबी से पर्दे पर उतारा है। फिल्म में एक भारतीय मां नॉर्वे में अपने बच्चों के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है और आखिरकार मां को अपने बच्चे मिल जाते हैं। यह फिल्म 25 करोड़ रुपये में बनी है।