'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर रिलीज, खूब जमी जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी
क्या है खबर?
मई के महीने में आने वाली फिल्मों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी शामिल है। लंबे समय से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से कलाकारों की पहली झलक सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर उत्सकुता और बढ़ गई।
फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आने वाली है और अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
कुछ ऐसा है ट्रेलर
स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के साथ ट्रेलर में पारिवारिक ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।
राजकुमार के साथ जाह्नवी की केमिस्ट्री बढ़िया लग रही है। मिस्टर माही और मिसेज महिमा की जोड़ी खूब जंच रही है।
मिस्टर एंड मिसेज माही दोनों को फिल्म में अपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए देखा जा सकता है। अपनी पत्नी (जाह्नवी) को क्रिकेटर बनाने के लिए मिस्टर माही यानी राजकुमार अपने परिवार से भी बगावत कर बैठता है।
आगाज
31 मई को पर्दे पर आएगी फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। 'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।
इस फिल्म की कहानी 'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है। क्रिकेट से बढ़कर मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी बीवी से प्यार करते हैं।
फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म
राजकुमार और जाह्नवी पहले भी साथ कर चुके काम
बता दें कि राजकुमार और जाह्नवी की यह साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को निर्माता दिनेश विजान की फिल्म 'रूही' में देखा गया था।
हालांकि, यह हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में नाकाम रही थी। जाह्नवी दूसरी बार राजकुमार के साथ काम कर बेहद खुश हैं। वह कई बार उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी हैं।
जाह्नवी शुरुआत से ही राजकुमार के काम की प्रशंसक रही हैं।
आगामी फिल्में
जाह्नवी और राजकुमार की आने वाली दूसरी फिल्में
'देवरा' जाह्नवी की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है। इसके अलावा वह फिल्म 'उलझ' में नजर आएंगी। 'RRR' स्टार राम चरण की अगली फिल्म की हीरोइन भी जाह्नवी ही हैं। करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी जाह्नवी के पास है।
दूसरी ओर राजकुमार जल्द ही फिल्म स्त्री 2 में मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म विक्की 'विद्या का वो वाला वीडियो' भी उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जाेड़ीदार बनी हैं।