'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से 'भक्षक' तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में
सिनेमाघरों में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं तो OTT पर भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत कुछ खास रहता है। इस हफ्ते भी कई शानदार फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। एक ओर जहां आपको फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' हंसाएगी तो 'भक्षक' की कहानी देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ खास है।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। इस फिल्म में शाहिद, आर्यन का किरदार निभा रहे हैं, जिसे रोबोट सिफ्रा (कृति) से प्यार हो जाता है। ऐसे में दोनों की प्रेम कहानी के साथ ही इसमें ड्रामा और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी शामिल हैं।
'लाल सलाम'
ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में 'लाल सलाम' की रिलीज का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इसमें रजनीकांत मोइनुद्दीन भाई के किरदार कैमियो करेंगे तो विष्णु विशाल, विक्रांथ और विग्नेश इसका हिस्सा हैं। लाइका प्रोडक्शंस के तहत सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्हें गलत तरीके से बाहर निकाल दिया जाता है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'मिर्ग'
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'मिर्ग' भी 9 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सतीश के अलावा अनूप सोनी, राज बब्बर और श्वेताभ शामिल हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तरुण शर्मा ने संभाली है तो इसका लेखन उन्होंने श्वेताभ सिंह और ऋषि आनंद के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म की कहानी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें राजनेता बने बब्बर अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
'लंतरानी'
'लंतरानी' 3 अलग-अलग निर्देशकों गुरविंदर सिंह, भास्कर हजारिका, कौशिक गांगुली द्वारा निर्देशित 3 कहानियों का मिश्रण है। इसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक गुरविंदर की कहानी में जितेंद्र कुमार और जॉनी लीवर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा निमिषा संजयन और जिशु सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जितेंद्र ने फिल्म के ऐलान के साथ बताया था कि इसके नाम 'लंतरानी' का मतलब बड़ी बड़ी बातें हांकना है। यह फिल्म ZEE5 पर दस्तक देगी।
'भक्षक'
भूमि पेडनेकर अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' के साथ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में भूमि एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न का खुलासा करती है। शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई सच्ची कहानी की झलक दिखेगी। इस फिल्म में संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
वेब सीरीज
सुष्मिता सेन की अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन के दूसरे भाग के साथ दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हैं। राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या 3-अंतिम वार' डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी, जिसमें एक बार फिर अभिनेत्री सरीन बनकर दिल जीतेंगी।